देवरिया टाइम्स
कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के बाद से प्रवेश परीक्षाओं का दौर शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश में बीएड के कोर्सेस के लिए प्रवेश परीक्षा होने वाली है. इसके लिए उम्मीदवार 28 जुलाई तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. हालांकि, एडमिट कार्ड के साथ-साथ परीक्षा देने से पहले अभ्यर्थी को कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा. कोविड की वजह परीक्षा केंद्र पर नियम बदल गए हैं. बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा इस बार लखनऊ विश्वविद्यालय आयोजित करा रहा है. करीब 5 लाख अभ्यर्थियों के प्रवेश परीक्षा में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.

कोविड की तीसरी लहर की संभावना के बीच परीक्षा के दौरान पूरी सुरक्षा का ख्याल रखा जाएगा. परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को फेसशील्ड पहनना होगा. इसके अलावा परीक्षा केंद्र पर दो मास्क, नैपकिन, सैनिटाइजर देने पर विचार किया जा रहा हैसबसे पहले तो उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके रखे लें. इसमें डेट और परीक्षा की पाली के पूरी जानकारी देख लें. वैसे बता दें कि परीक्षा दो पालियों में होने वाली है. 30 जुलाई को होने वाली परीक्षा में पहली शिफ्ट 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक की होगी. वहीं, दूसरी शिफ्ट 2 बजे शाम 5 बजे तक की होगी. ऐसे में उम्मीदवार परीक्षा से कम से कम एक घंटे पहले केंद्र पर पहुंच जाएं. और वहां कोविड-19 प्रोटोकॉल को फॉलो करें. इस बात भी ख्याल रखें कि बिना एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी.