देवरिया टाइम्स
सांसद फिल्म अभिनेता रवि किशन ने सतर्क एवं जिम्मेदार जनप्रतिनिधि होने का परिचय देते हुए अपने पहले ही संसदीय कार्यकाल में देशभर में सांसदों की रैकिंग में यूपी का सम्मान बढ़ाया है। लोकसभा में सांसदों की सक्रियता को लेकर रैकिंग में रवि किशन ने संसद में सबसे अधिक प्रश्न पूछने के मामले में उत्तर प्रदेश में पहला और देश भर में 24वां स्थान पाया है।

संसद द्वारा विभिन्न मानकों पर सांसदों की रैकिंग घोषित होने के बाद सांसद रवि किशन ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं गोरखपुर की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है। रवि किशन ने कहा कि संसदीय क्षेत्र के विकास और यहां की समस्याओं के निस्तारण के लिए सदैव तत्पर रहता हूं। गोरखपुर में विकास के नए आयाम स्थापित हो इसके लिए मैने संसद में हमेशा यहां की जरूरतों और समस्याओं का मुद्धा उठाया है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में मत्स्य विश्वविद्यालय की मांग हो, दूरदर्शन के उत्थान की बात हो, रेलवे के विकास, सड़कों के निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि अथवा महिला सशक्तीकरण का विषय हो सब पर अपनी बात संसद में रखी है। रवि किशन ने कहा कि संसदीय क्षेत्र ही नहीं, बल्कि देश की समस्याओं पर भी सबका ध्यान आकर्षित कराया है। ड्रग्स की लत से बर्बाद हो रहे युवकों की बात हो अथवा नारी शोषण हो, मुखर रहे। ड्रग्स के खिलाफ अकेले संसद में आवाज उठाई है। उन्होंने कहा कि देश में भारी संख्या में बोली जाने वाली भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने का मुद्दा भी संसद में उठाया।