देवरिया टाइम्स
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शनिवार को सलेमपुर के सांसद रविन्द्र कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश तिवारी ने मुलाकात की। उनके साथ मौजूद नेताओं को सीएम योगी ने बधाई दी। नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पूरी ईमानदारी से काम करने की सलाह एवं नसीहत भी दी।

सांसद रवींद्र कुशवाहा ने बताया कि 16 विकास खण्डो में 14 पर भाजपा की जीत हुई है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने समस्याओ से अवगत कराया और कहा कि आदर्श जिला पंचायत के रूप में स्थापित करने का उनका प्रयास होगा। दीपक मिश्र शाका ने बरहज विधानसभा की जर्जर सड़को के मरम्मत आदि का मुद्दा उठाया।लार ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि अमित सिंह बबलू ने लार में महिला चिकित्सक की तैनाती व विकास खण्ड में ब्लॉक प्रमुख कक्ष बनवाए जाने की मांग की।
भलुअनी ब्लॉक के प्रमुख छट्ठू यादव ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख संतोष प्रजापति के चुनाव के दौरान हुए अपहरण एवं कुछ बीजेपी के लोगों द्वारा संरक्षण देने का पत्र दिया। इस मौके पर भागलपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संदीप सिंह,त्रिवेणी गुप्ता,अशोक कुशवाहा आदि मौजूद रहे ।