देवरिया टाइम्स/ लखनऊ
कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के बीच कुछ लोग इसका फायदा उठाने में भी जुट गए हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की वजीरगंज पुलिस ने सीएमओ (CMO) की शिकायत पर अहमद सिद्दीकी नाम के ढोंगी तांत्रिक को गिरफ्तार किया है.
अहमद सिद्दीकी ने अपनी दुकान के बाहर बोर्ड लगा रखा था, जिसमें साफ लिखा था जो लोग मास्क नहीं खरीद सकते हैं वह उसका सिद्ध किया हुआ ताबीज खरीदें. वह सिर्फ 11 रुपये में ताबीज बेच रहा था. उसका दावा था कि इस ताबीज के बांधने से कोरोना वायरस से इंफेक्शन का खतरा नहीं रहेगा.
देवरिया टाइम्स की खबरों का अपडेट मोबाइल पर पाने के लिए,अपने व्हाट्सएप्प से DT लिखकर 8318183628 पर भेजें,इसके अलावा आप हमारे फेसबुक पेज देवरिया टाइम्स को लाइक करके भी हमारे साथ जुड़ सकतें है,और अपडेट पा सकतें हैं.