देवरिया टाइम्स
भारत मे कोरोना वायरस अपने बीते पुराने दिनों के रंग में वापस आना शुरू हो गया है। संक्रमितों के मामले में कोरोना चार माह पूर्व के स्थिति में वापस आ चुका है। काफी समय के बाद भारत में बीते 24 घण्टे में सर्वाधिक नए मामले 40953 दर्ज किए गए है। इससे पहले शुक्रवार को यह आंकड़ा करीब 39000 था।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घण्टे में कोरोना के 40953 नए मामले दर्ज किए गए है । वहीं 188 लोगो की मौत हुई । शुक्रवार को यह आंकड़ा 157 था।

बीते 24 घंटों में जिन 188 लोगों की मौत हुई है उनमें से 70 की महाराष्ट्र, 38 की पंजाब तथा 17 लोगों की मौत केरल में हुई है। देश में अब तक इस वैश्विक महामारी से 1,59,558 लोग जान गंवा चुके हैं। इनमें 53,208 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 12,582 लोगों की तमिलनाडु में, 12,425 की कर्नाटक में, 10,953 की दिल्ली में, 10,301 की पश्चिम बंगाल में, 8,757 की उत्तर प्रदेश तथा 7,187 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई।