देवरिया टाइम्स
इस संस्था द्वारा 26बार ब्लड डोनेट, 23बार कम्बल वितरण, और 28 बार पौधारोपण कार्य करते हुए भटनी देवरिया में बनाया अच्छा स्थान–!
आनंद गंगा, फॉर्मेसी एवं नर्सिंग कालेज भटनी देवरिया, (आयुष मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त)
इस संस्थान के अच्छे कार्यों जैसे ब्लड डोनेट करना, पौधरोपण करना, स्वास्थ्य सम्बंधित सेवाएं देना, समाज मे कम्बल वितरण के साथ साथ जरूरत मन्दों की मद्दत करना एक मुहिम सा बन गया है इन्ही सब कार्यो से प्रभावित होकर बच्चों के बीच पहुचे न्यायाधीश शिवेंद्र कुमार मिश्रा जी और संस्था को और आगे बढ़ाने के साथ साथ और भी बेहतर कार्य करने और शिक्षा पर जोर देते हुए उनके महत्व के बारे में बच्चों से हुए रूबरू–!
इस दौरान संस्था के डायरेक्टर कामिनी राय, पर्यावरण प्रहरी विजेंद्र राय लवली, डॉक्टर प्रमिला सिंह, रंजीत मिश्रा, भुवन भास्कर सिंह, डॉक्टर दिवाकर देव सिंह, रोहित राय ये सभी लोगो ने न्यायाधीश शिवेंद्र कुमार मिश्रा जी का स्वागत करते हुए कालेज के बच्चों से मिलाएं जहाँ कालेज के बच्चों ने आगे और बेहतर करने की शपथ ली –!