देवरिया टाइम्स
तरकुलवा कस्बा में भूमि विवाद में हिरासत में लेकर एक सिपाही द्वारा बेटी के सामने ही बुजुर्ग की पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर अधिकारी मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दे रहे हैं।

तरकुलवा कस्बा निवासी कपिलदेव व पट्टीदार चंदन कुशवाहा के बीच भूमि विवाद चल रहा है। आरोप है कि विपक्षी से मिलकर तरकुलवा थाने में तैनात एक सिपाही कपिलदेव को शनिवार की शाम थाने लेकर आया। थाने पर ही सुलह करने के लिए दबाव बनाया और न मानने पर पिटाई करने लगा। सिपाही की पिटाई से कपिलदेव का सिर फट गया। कपिलदेव की बेटी बबिता भी उस समय मौके पर मौजूद थी। बबिता का कहना है कि वह अपने पिता को बचाने के लिए सिपाही के सामने गिड़गिड़ाती रही, लेकिन सिपाही कुछ सुनने को तैयार नहीं हुआ। सिर फटने के बाद जब पिता बेहोश होकर गिर गए तो आरोपित सिपाही उन्हें अस्पताल ले जाने की बात कही। इसके बाद मैंने पिता को ले आकर अस्पताल में भर्ती कराई हूं। सिपाही के पिटाई से घायल पिता के सिर पर 21 टाके लगे हैं। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप शर्मा का कहना है कि जब कपिलदेव आए थे तो मैं थाने पर नहीं था। पिटाई करने की बात मेरे संज्ञान में नहीं है। इसकी जांच कराई जाएगी। अगर सिपाही ने ऐसा किया है तो कार्रवाई के लिए रिपोर्ट दी जाएगी। अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल ने बताया कि अभी तक मेरे पास शिकायत नहीं आई है। फिलहाल इसकी जांच कराई जाएगी। अगर ऐसा है तो कार्रवाई की जाएगी।