देवरिया टाइम्स
सलेमपुर देवरिया के एक भरतनाट्यम कलाकार विनय तिवारी जो कि पद्मभूषण डॉ सरोजा वैद्यनाथ जी के शिष्य हैं, विनय ने लखनऊ में भरतखंडे विश्वविद्यालय में अपना 6 वर्ष का डिप्लोमा पूरा कर लिया है और 2018 से वह दिल्ली में अपने गुरु मां के सानिध्य में सीख रहे हैं, उन्होंने विश्वविद्यालय की परीक्षा में स्वर्ण पदक जीता है विनय बनकटा ब्लॉक कंपोजिट विद्यालय छेरिहां के स्कूल शिक्षक शैल तिवारी जी के पुत्र है विनय को लगता है कि यह उनके परिवार के समर्थन के बिना यह संभव नहीं था, उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुतिकरण दिया है जैसे कि खजुराहो नृत्य समारोह, रामायण नृत्य उत्सव, राष्ट्रीय त्योहार नृत्य, विश्व संस्कृति महोत्सव एवं अन्य विनय ने भरतनाट्यम नृत्य में विश्व रिकॉर्ड भी बनाया है,

सोमवार को दूरदर्शन ने कलाकारों की सूची घोषित की जो वर्ष 2019 के चुनाव प्रक्रिया के आधार पर था और विनय को अपना ग्रेड मिला और वे बन गए देवरिया से भरतनाट्यम क्षेत्र में दूरदर्शन के पहले कलाकार।
विनय अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार के साथ साथ अपने मित्रो एवं शुभचिंतकों को दिए है ।