देवरिया टाइम्स /सलेमपुर
कसिली गांव में गुरुवार को हुए 1600 मी दौड़ प्रतियोगिता में कई दर्जन युवाओं ने भाग लिया। मुख्य ने अव्वल प्रतिभागियो को शील्ड देकर सम्मानित किया। दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अलग अलग स्थानों से युवा धावक सुबह से ही आना शुरू कर दिए थे। मुख्य अतिथि विक्रांत मिश्र ने सभी प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर दौड़ को शुरू कराया। दर्शकों के उत्साहवर्धन के बीच सभी प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए भटौली निवासी संतोष राजभर ने प्रथम स्थान, विकास यादव द्वितीय और रामाश्रय भारद्वाज ने क्रमश तीसरा स्थान प्राप्त किया।

मुख्य अतिथि ने सभी विजयी प्रतिभागियों को शील्ड देकर सम्मानित किया। इसके अलावा टॉप टेन में आने वाले शंभु यादव, सीटू राजभर, प्रदीप तिवारी, इंद्रजीत चौरसिया, सुनील राजभर, पवन मिश्र, राकेश यादव को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि दौड़ से शारीरिक और मानसिक दोनो का विकास होता है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन होते रहना चाहिए। इस दौरान राजन शुक्ला, वशिष्ठ नारायण शुक्ला, जितेंद्र राजभर, निषभ मिश्र, ऋषभ मिश्र, विराट मिश्र, जंगबहादुर यादव, भोला, धन्नू मिश्र आदि उपस्थित रहे।