देवरिया टाइम्स
कम उम्र में बड़ी जिम्मेदारी निभाकर अपने विरोधी खेमे में हलचल पैदा कर देने वाले रामपुर बुजुर्ग निवासी संदीप सिंह प्रमुख का चुनाव जिताकर एक नई इबादत लिख दी है।
प्रमुख चुनाव में अमरेश सिंह बबलू के सेनापति के रूप में रहकर चक्रव्यूह के सातों द्वार तोड़कर विजय पताका फहराने में अहम भूमिका निभाने वाले संदीप सिंह पुत्र कन्हैया सिंह एक प्रतिष्ठित व्यवसायी है। इनके कुशल नेतृत्व के कारण सलेमपुर के पश्चिमांचल के क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सहेजने की जिम्मेदारी इन्हें प्रदान की गई ।

खखडी, मठिया पठान, बालेपुर कला, परसिया खाप, मनिहारी, चोरडीहा, मझौआ, महादहा, धनपुरवा आदि सीटों पर इनका स्पष्ठ प्रभाव भी दिखाई दिया। व्यवसाय के माहिर खिलाड़ी राजनीति के मंच पर भी अपने कुशल नेतृत्व का परिचय देकर अपने विरोधियों को चारों खाने चित्त कर दिए।