सलेमपुर/ देवरिया : सलेमपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत रामपुर बुजुर्ग के शिव मन्दिर पर पूर्व ग्राम प्रधान राधेश्याम सिंह के नेतृत्व में हजारों लोगों को कंबल देकर जरूरतमंद और

गरीबों,महिलाओं,बुजुर्गों को सम्मानित किया इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सलेमपुर के विधायक काली प्रसाद ने कहा कि जनहित में यह कार्य पुनीत होता है जहां एक ओर आम आदमी इस कड़ाके की ठंड में अपने लिए तमाम व्यवस्थाएं करता है वहीं दूसरी ओर परमार्थी लोग दूसरों के कष्टों को महसूस करके बढ़-चढ़कर उनकी मदद करते हैं काली प्रसाद ने लोगों से अपील की अपनी सुख-सुविधा के अलावा दूसरों के भी सुख सुविधा का ध्यान रखेंगे देश तरक्की पर आगे बढ़ेगा और जरूरत है

आज जब हम दूसरों की मदद करेंगे तो समाज मजबूत होगा आपस में सौहार्द बढ़ेगा ऊंच नीच जात पात की व्यवस्था खत्म होगी और चाहे वह राजनीतिक नेतृत्व या सामाजिक नेतृत्व अच्छे लोगों के हाथों में जाएगा ।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर देवनगर सलेमपुर के जिला प्रचारक प्रवीण जी ने लोगों को कहा कि सनातन धर्म दुख सुख में लोगों का दर्द बांटने के लिए हमेशा आगे रहा है और आज इस कंबल वितरण समारोह प्रेरणादायक है वह इसलिए नहीं कि हम गरीबों पर उपकार कर रहे हैं बल्कि हमें सोच बदलनी चाहिए कि हम गरीबों का सम्मान कर रहे हैं जैसे अंगवस्त्रम दान करके सम्मान किया जाता है ठीक उसी प्रकार कंबल का दान हो। यह गांव का हमेशा परोपकारी होता है नौजवानों को इस संस्कार को आगे बढ़ाने के लिए बड़े बुजुर्गों से प्रेरणा लेनी होगी तभी हमारा देश आगे बढ़ेगा कार्यक्रम का समापन करते हुए अध्यक्ष श्री राधेश्याम सिंह नहीं बताया कि कंबल वितरण का कार्यक्रम अभी एक हफ्ते तक जारी रहेगा जो जरूरतमंद अभी तक नहीं पहुंच पाए हैं उन तक भी पहुंचाया जाएगा लगभग 5000 लोगों को कंबल वितरण करने की योजना है।इस अवसर पर मुख्य रूप से कन्हौया जयसवाल, विनोद ठठेरा, धर्मेंद्र सिंह, अजित सिंह पिन्टू , विश्वजीत सिंह सिंटू , पवन उपाध्यक्ष, मैनेजर सिंह, उदय सिंह ,सतेंद्र सिंह, जामवंत विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।