हार्निया का आपरेशन कराने निजी अस्पताल में गए लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) के कर्मचारी की आपरेशन के पूर्व बेहोशी का इंजेक्शन लगाने के बाद मौत हो गई। अस्पताल कर्मचारी शव अपने गाड़ी से गोरखपुर में एक निजी अस्पताल के गेट पर उतार दिया। स्वजन को पता चला तो शव को पुन: सलेमपुर ले आए और कोतवाली पहुंच मुकदमा दर्ज कराया।

मईल थाना क्षेत्र के भागलपुर गांव निवासी राजकुमार यादव उम्र 27 वर्ष पुत्र राम नरेश यादव लोक निर्माण विभाग देवरिया में कर्मचारी थे। वह रविवार को नगर के सेंट जेवियर्स रोड स्थित एक निजी अस्पताल में हार्निया का आपरेशन कराने गया। पुलिस ने राजकुमार की पत्नी नीलम यादव की तहरीर पर दो चिकित्सकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार मिश्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।