देवरिया टाइम्स
ब्लाक सभागार सलेमपुर में उत्तर प्रदेश सरकार के सफलतापूर्व चार वर्ष पूर्व होने पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये क्षेत्रीय विधायक काली प्रसाद ने कहा कि सरकार ने महिलाओं को विभिन्न योजनाओं में जोड़कर महिला सशक्तिकरण पर जोड़ दिया है।
1 लाख से अधिक महिलाओं को सरकारी नौकरी,मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में 6 लाख 94 हजार बेटियां लाभान्वित ,विधवा पेंशन,हर जिले में एंटी रोमियो स्क्वॉयड गठित किया गया है।

मुख्यमंत्री जी के प्रयासों से कोरोना महामारी में बेजोड़ कोविड प्रबंधन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे अशोक पांडेय ने कहा कि इस सरकार में ग्राम स्वराज का सपना साकार हुआ है,सर्वजन हित समरस समाज की स्थापना हुआ है।सबको शिक्षा का समान अधिकार दिया गया है।
कार्यक्रम का अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष कन्हैया लाल जायसवाल ने किया । उक्त अवसर पर उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश बरनवाल,बीडीओ ओमप्रकाश प्रजापति,रविन्द्र नाथ श्रीवास्तव, अभिषेक जायसवाल,विनय पांडेय,उमाकांत मिश्रा,अजय दुबे वत्स,अनूप मिश्रा,रविशंकर मिश्र,पिंटू तिवारी,पुनीत यादव,दीपक श्रीवास्तव, अशोक तिवारी, अनूप उपाध्याय,अनिल ठाकुर आदि उपस्थित रहे।