देवरिया टाइम्स
सलेमपुर क्षेत्र में धनकुट्टी मशीन में दुपट्टा फंसने से एक युवती की मौत हो गई। युवती अपनी शादी के लिए धान कुटवा रही थी। उसी दौरान उसका दुपट्टा मशीन में फंस जाने से हादसा हुआ। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया।

कोतवाली क्षेत्र के मधवापुर गांव निवासी शारदा प्रसाद की बेटी मनीषा (21) बीए अंतिम वर्ष की छात्रा थी। 14 मई का उसका तिलक व 20 मई को शादी थी। वह बुधवार को अपनी शादी के लिए घर पर ही धान की कुटाई करा रही थी, उसी दौरान गले में लगा दुपट्टा अचानक धान कुट्टी मशीन में फंस गया। जब तक लोग मशीन बंद करते उसका गला कस गया। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर सीएचसी सलेमपुर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। युवती की मां चम्पा, बहन सुगामी, राधिका व रानी, पिता शारदा प्रसाद व भाई गुलाब एवं धर्मेन्द्र का रो-रो कर बुरा हाल है।मनीषा की शादी को लेकर घर में तैयारी शुरू हो गई थी। घर की औरतें रोज मंगल गीत गातीं थी। लेकिन बुधवार को हुए हादसे में घर की खुशियां मातम में बदल गईं। घटना के बारे में जिसने भी सुना आवाक रह गया। मनीषा की शादी मदनपुर थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव में तय थी।