देवरिया टाइम्स
जिले के उपनगर रुद्रपुर के प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर प्रथम के सामने से मांस एवं धूम्रपान के दुकान को हटाने के आदेश के बाद भी नही हटाया गया है।


मामला यह है कि स्कूल के अध्यपाक ओम प्रकाश ने शिकायती पत्र के माध्यम से तहसील दिवस पर जिलाधिकारी को संबोधित करते हुए बताया कि प्राथमिक स्कूल में करीब एक हजार बच्चे है और स्कूल के ठीक सटे मांस औऱ धूम्रपान की दुकान सहित अतिक्रमण हो रहा है उसे हटाया जाए जिससे कि बच्चों के मानसिक स्थिति पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। उपजिलाधिकारी ने शिकायती पत्र का निस्तारण करते हुए नगरपंचायत के अधिशासी अधिकारी एवं थानाध्यक्ष को आदेश देते हुए अतिक्रमण हटाये जाने का आदेश दिया। किंतु आदेश के 10 दिन बाद भी स्थिति वैसे ही है । गंदगी का अंबार स्कूल के ठीक सटे लगा है जिससे कई अन्य बीमारियों भी फैलने की आशंका है ।