देवरिया टाइम्स
बस स्टेशन स्थित प्राथमिक स्कूल की चहारदीवारी के समीप अतिक्रमण किए लोगों पर प्रशासन ने शुक्रवार को कार्रवाई की। एसडीएम की मौजूदगी में नगर पंचायत प्रशासन ने गुमटी और मीट, मछली की दुकानों को हटा दिया।
स्कूल के शिक्षक ओमप्रकाश शुक्ला ने जिलाधिकारी से स्कूल के गेट पर कब्जे की शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि स्कूल की दीवार से सटकर मीट, मछली की दुकानें चल रही थी, जिससे विद्यालय का माहौल दूषित हो रहा था। कचरे को परिसर के अंदर दुकानदार फेंक रहे थे। डीएम के निर्देश पर एसडीएम संजीव कुमार उपाध्याय और अधिशासी अधिकारी उपेंद्र नाथ सिंह अतिक्रमण हटवाने के लिए पहुंचे। नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने अतिक्रमण किए लोगों को बेदखल किया। ईओ ने दोबारा अतिक्रमण किए जाने पर दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जुर्माना वसूलने को कहा।