देवरिया टाइम्स
देवरिया के रुद्रपुर में तैनात बिजली विभाग के एक जेई की गुरुवार को कोरोना से मौत हो गई। इस घटना की जानकारी के बाद बिजली विभाग में दहशत का माहौल है। जेई के सम्पर्क में आने वाले सभी अपना कोरोना जांच कराने में लगे है।
मूलतः सोनभद्र जिले के निवासी शम्भूनाथ उम्र 45 वर्ष रुद्रपुर ग्रामीण सब स्टेशन पर अवर अभियंता के पद पर तैनात थे। वे देवरिया शहर में किराए के मकान में रहते थे। जानकारी के मुताबिक करीब एक सप्ताह पूर्व उन्हें बुखार हुआ।

ठीक नही होने पर उन्होंने जांच कराया तो टायफॉइड से पीड़ित मिले। इसके बाद वे अपने गृह जनपद सोनभद्र चले गए। जहां पर उनके स्वजनों ने उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया। सुधार नही होने पजे उन्हें बीएचयू में भर्ती कराए । जहां वे कोरोना से संक्रमित पाए गये। इलाज के दौरान ही गुरुवार को उनकी मौत हो गई। जेई की मौत की खबर मिलने पर विभाग में मातम जैसा माहौल छा गया। वही विभाग के सभी कर्मचारी इस घटना के बाद अपना कोरोना जांच कराने में लगे है।