देवरिया टाइम्स
विद्युत उपकेंद्र बरियारपुर पर पांच एमबीए का नया फीडर सोमवार को स्थापित किया गया। क्षेत्रीय विधायक कमलेश शुक्ला फीडर का बटन दबाकर आपूर्ति शुरू की। इससे छोटी गंडक के पूर्वी छोर के नौ गांव जुड़ गए अब इन गांवों में बेहतर आपूर्ति मिलेगी।
विधायक ने कहा कि नदी के पूरब के गांव को बरियारपुर उपकेंद्र से जुड़ने के लिए लंबे समय से लोग मांग कर रहे थे। इससे लोग वोल्टेज से निजात मिलेगी। बिल जमा करने के लिए लोगों को तरकुलवा नहीं जाना पड़ेगा। वह बरियारपुर में बिल जमा कर पाएंगे अब शहर जैसी आपूर्ति ग्रामीण क्षेत्रों में भी मिलने लगी है।
फीडर से नौतन,लंगड़ा मुजहना घाट, रमन छपरा, दलान, उदयपुरा , लाला मुजहाना छोटी गुद्दीजोर को जोड़ा गया है।कार्यक्रम में दिसंबर में संजीव शुक्ला संजय तिवारी अधीक्षण अभियंता सतगुरु श्रीवास्तव अधिशासी अभियंता रामसेवक अधिकारी मौजूद रहे।
देवरिया टाइम्स की खबरों का अपडेट मोबाइल पर पाने के लिए,अपने व्हाट्सएप्प से DT लिखकर 8318183628 पर भेजें,इसके अलावा आप हमारे फेसबुक पेज देवरिया टाइम्स को लाइक करके भी हमारे साथ जुड़ सकतें है,और अपडेट पा सकतें हैं.