देवरिया टाइम्स
“मिशन शक्ति नारी सुरक्षा एवम स्वावलंबन”
नारी शसक्तीकरण और स्वावलंबन के अनुक्रम में शनिवार जनता इन्टर कालेज रामपुर कारखाना में विधानसभा रामपुर भाजपा महिला मोर्चा के तत्वाधान में मिशन शक्ति कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है नारी सुरक्षा व नारी स्वावलंबन महिलाएं स्वयं की सुरक्षा कैसे करें तथा स्वावलम्बी कैसे बने इस विषय पर एक गोष्टि का आयोजन किया गया है । कार्यक्रम में आमन्त्रित अतिथी डा संजीव शुक्ल जी मुख्य अतिथि के रूप में होंगे एवम
हेमा त्रिपाठी जी ,मंजु पाण्डेय जी विशिष्ट अतिथि, अम्विकेश पाण्डेय आदि गणमान्य सदस्य सम्मिलित होंगे।
उक्त जानकारी कार्यक्रम के संयोजक प्रीति पाण्डेय उद्यममित्र जागृति इंटर प्राईज सेंटर पूर्वाचल एवम आशीष कुमार तिवारी अधिवक्ता इलाहाबाद कोर्ट रहेंगे।