देवरिया टाइम्स
जिले के बघौचघाट थाना क्षेत्र के मलसी चौराहे के पास चौराहे से थोड़ी दुरी पर पोखरे के किनारे एक अज्ञात महिला की शव मिली है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुट गई।
प्राप्त सूचना के अनुसार , बघौचघाट थाना क्षेत्र के मलसी चौराहे से थोड़ी दूर पर स्थित पोखरे पर सुबह शौच करने जा रहे युवकों ने एक 35 वर्षीय महिला का शव देखा। इस घटना की जानकारी क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी और वहा कुछ ही देर में लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गया।

सूचना मिलने पर स्थानीय थाना के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप राय मौके पर पुलिस बल के साथ पहुचे और महिला की पहचान कराने में जुट गए । समाचार लिखे जाने तक महिला की पहचान नही हो सकी थी । शव को देखकर ऐसे प्रतीत होता है कि महिला के गले पर किसी धारदार हथियार से रेता गया है। जहा से काफी खून निकला है और महिला की मौत हो गयी। मौके से एक जोड़ी चप्पल, पेन और वायर मिला है। पुलिस टीम महिला की पहचान कराने और जांच में जुटी रही।
