देवरिया टाइम्स
सदर तहसील व रामपुर कारखाना विकास खण्ड के रामपुर चन्द्रभान ग्राम पंचायत के लगभग सैकडो महिलाओं,युवतियों, युवाओं का नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है। उनका आरोप है चुनाव में वोट देने से वंचित करने को
किसी ने कर्मियों की मिली भगत से उनका नाम मतदाता सूची से कटवा दिया है। जबकि वे पिछले चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया था गांव की कंचन सिंह, निशा गोड़, अखिलेश गोड़, शुभम सिंह आदि युवक, युवतियों ने वीडियो जारी कर अपना मतदाता पहचान पत्र दिखाते हुए कहा है कि पहले उनका नाम वोटर

लिस्ट में था, लेकिन इस बार मतदान करने से वंचित करने को मतदाता सूची बनाने वालों से मिली भगत कर उनका सहित सैकड़ों लोगों का नाम सूची से कटवा दिया गया है। उन्होंने जिलाधिकारी से मतदाता सूची में नाम शामिल कराने तथा वोटरलिस्ट से नाम कटवाने वाले को चिन्हित कर उसके खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। उनका कहना है कि जब पहले से नाम मतदाता सूची में शामिल था तो फिर कट कैसे गया।