मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ (Govinda Naam Mera) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज होने के बाद फैंस इस फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए काफी उतावले हैं। इस फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज होने वाला है, लेकिन उससे पहले अभिनेता का डैशिंग लुक देखने को मिला है। अभिनेता इस फिल्म का जोरदार प्रमोशन कर रहे हैं। वो अपनी इस फिल्म के प्रमोशन के लिए डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ में बतौर गेस्ट पहुंचे थे।
विक्की कौशल को फिल्म ‘सरदार उधम सिंह’ के लिए बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला है। अभिनेता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर किया है। जिसमें वो प्रिंटेड शर्ट और व्हाइट कलर के सूट-पैंट में दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी आंखों पर स्टाइलिश सनग्लास भी लगाया हैं। वो तस्वीरों में काफी हैंडसम लग रहे हैं। विक्की कौशल ने तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘अला रे अला… आज शाम साढ़े चार बजे! ट्रेलर आउट टुडे ‘गोविंदा नाम मेरा’
यह भी पढ़ें
उनकी ये तस्वीरें उनके फैंस के साथ-साथ सेलेब्स को भी खूब पसंद आ रही है। उनके इस पोस्ट को अब तक चार लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। बता दें कि विक्की कौशल की यह फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ एक ओटीटी फिल्म है। जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी भी अपने अहम भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। शशांक खेतान द्वारा निर्देशित ये फिल्म 16 दिसंबर 2022 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दस्तक देगी।