मुंबई : खुद को फिल्म क्रिटिक (Film Critic) बताने वाले उमैर संधू (Umair Sandhu) के एक ट्वीट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का गुस्सा भड़का है। एक्ट्रेस ने कथित तौर पर झूठी खबर फैलाने के आरोप में उमैर संधू को मानहानि का लीगल नोटिस भेजी हैं। दरअसल, एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है।
जिसमें लिखा है, “मेरी कानूनी टीम द्वारा मानहानि कानूनी नोटिस दिया गया है। आप जैसे अभद्र पत्रकार आपके नकली/हास्यास्पद ट्वीट्स से निश्चित रूप से नाराज हैं। आप मेरे आधिकारिक प्रवक्ता नहीं हैं। और हां, आप बहुत ही अपरिपक्व पत्रकार हैं, जिन्होंने मुझे और मेरे परिवार को बेहद असहज कर दिया।” इसके साथ ही एक्ट्रेस ने उमैर संधू के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
यह भी पढ़ें
जिसमें लिखा है, “अखिल अक्किनेनी ने यूरोप में ‘एजेंट’ के आइटम सॉन्ग शूट के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को “उत्पीड़ित” किया। उनके अनुसार, वह बहुत अपरिपक्व किस्म के अभिनेता हैं और उनके साथ काम करने में असहज महसूस कर रही हैं।” इस ट्वीट को उर्वशी रौतेला ने फेक बताया है।
हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि जब किसी सेलिब्रिटी ने उमैर संधू को फेक ट्वीट के चलते लताड़ लगाई हो। हाल ही में एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने एक विवादित टिप्पणी को लेकर उमैर संधू को फटकार लगाई थीं। उन्होंने फिल्म क्रिटिक के उस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा था, “प्रिय श्री संधू आशा है कि इसे पोस्ट करने से आपको एक आदमी बनने के लिए आवश्यक आकार और लंबाई मिली और आपके स्तंभन दोष को ठीक करने की उम्मीद है। आपकी समस्या को ठीक करने के और भी तरीके हैं..जैसे डॉक्टर के पास जाना, आप इसे एक बार जरूर आजमाएं!”
अगर हम बात करें उर्वशी रौतेला के वर्कफ्रंट की तो वो इन दिनों साउथ एक्टर अखिल अक्किनेनी की पैन इंडिया फिल्म ‘एजेंट’ पर काम कर रही हैं। यह एक स्पाई-थ्रिलर फिल्म है। जिसे सुरेंद्र रेड्डी डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में ममूटी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।