24.9 C
New York
Sunday, May 28, 2023

Buy now

spot_img

Stree 2 Film Update | जल्द ही फ्लोर पर होगी राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’, अभिनेता ने खुद की पुष्टि


जल्द ही फ्लोर पर होगी राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’, अभिनेता ने खुद की पुष्टि

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkumar Rao) इन दिनों अपनी जल्द रिलीज होने वाली फिल्म ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ (Monica O My Darling) को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। इस फिल्म में अभिनेता अहम भूमिका में दिखाई देंगे। राजकुमार राव के अलावा फिल्म में हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) और राधिका आप्टे (adhika Apte) भी दिखाई देंगी। यह फिल्म इसी महीने 11 तारीख को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। इस समय फिल्म से जुड़े सभी कलाकार ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ का जमकर प्रमोशन करते दिखाई दे रहे हैं। ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ प्रमोशन के दौरान राजकुमार ने मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘स्त्री 2’ (Stree 2) को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए फैंस को खुश कर दिया है। अभिनेता ने इस दौरान बताया कि ‘यह फिल्म कब दर्शकों के सामने आएगी।’ 

आपको बता दें, साल 2018 में ‘स्त्री’ (Stree ) फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म में लीड रोल में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और राजकुमार राव दिखाई दिए थे। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कई मेकर्स को मालामाल कर दिया था। ‘स्त्री’ अपार सफलता के बाद अब फिल्म मेकर्स इसका सीक्वल ‘स्त्री 2’ बनाने का मन बना चुके हैं। पिंकविला से बातचीत में राजकुमार राव ने हॉरर फिल्म ‘स्त्री 2’ को लेकर बात करते हुए कहा कि ‘उम्मीद है कि ‘स्त्री 2’ की शूटिंग जल्द शुरू होगी। इसे फिर से  हॉरर स्टाइल में बनाया जाएगा। यह फिल्म रोमांचक होगी।’

यह भी पढ़ें

राजकुमार राव से पहले हाल ही में श्रद्धा कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए डांस ट्रैक ठुमकेश्वरी का एक बीटीएस वीडियो को साझा करते हुए बताया था कि ‘वह जल्द ही स्त्री 2 की शूटिंग शुरू करेंगी।’





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,784FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles