6.7 C
New York
Sunday, March 19, 2023

Buy now

spot_img

Sonu Sood | ट्रेन के पायदान पर बैठकर सफर करने पर रेलवे ने लगाई सोनू सूद को फटकार, एक्टर ने मांगी माफी


Sonu Sood

Photo – Twitter

मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) सोनू सूद (Sonu Sood) करोड़ों फैंस के दिलों में बसते हैं। वो जरुरतमंदों के मसीहा बन चुके हैं। लोग उनके इस काम के लिए उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं। सोनू सूद अपने सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। जहां वो आए दिन अपने पर्सनल लाइफ से लेकर अपने प्रोफेशनल लाइफ तक की बातों को शेयर करते हैं। वहीं कुछ दिनों पहले एक्टर ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया था।

जिसमें वो ट्रेन के पायदान पर बैठकर सफर करते नजर आए थे, लेकिन उनका ये काम रेलवे को रास नहीं आया और उन्होंने सोनू सूद पर नाराजगी जाहिर की है। जिसपर रेलवे ने सोनू सूद द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो पर नसीहत देते हुए लिखा, ‘प्रिय, सोनू सूद देश और दुनिया के लाखों लोगों के लिए आप एक आदर्श हैं। ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा करना खतरनाक है, इस प्रकार की वीडियो से आपके प्रशंसकों को गलत संदेश जा सकता है। कृपया ऐसा न करें! सुगम एवं सुरक्षित यात्रा का आनंद उठाएं।’

यह भी पढ़ें

जिसपर अब एक्टर सोनू सूद ने अपने इस गलत काम के लिए रेलवे से माफी मांगी है। सोनू सूद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘क्षमा प्रार्थी बस यूं ही बैठ गया था देखने, कैसा महसूस करते होंगे वो लाखों गरीब जिनकी जिंदगी अभी भी ट्रेन के दरवाजों पर गुजरती है। धन्यवाद इस संदेश के लिए और देश की रेल व्यवस्था बेहतर करने के लिए।’

वहीं 14 दिसंबर को जीआरपी ने भी सोनू सूद के ट्रेन के पायदान पर यात्रा करने वाले वीडियो पर लिखा था, ‘फुटबोर्ड पर सफर करते सोनू सूद असल जिंदगी नहीं, फिल्मों में ‘एंटरटेनमेंट’ का जरिया हो सकते हैं! आइए सभी सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें और सभी के लिए ‘हैप्पी न्यू ईयर’ सुनिश्चित करें।’

बता दें कि सोनू सूद ने अपने 13 दिसंबर को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वो चलती ट्रेन के पायदान पर बैठकर ट्रेन के सफर का लुफ्त उठाते नजर आए थे।





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,746FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles