21.6 C
New York
Saturday, June 3, 2023

Buy now

spot_img

Sherlyn Chopra Vs Rakhi Sawant | साजिद खान का समर्थन करना राखी सावंत को पड़ा भारी, शर्लिन चोपड़ा बोलीं- ‘हर तीन महीने में पति बदलती …’


साजिद खान का समर्थन करना राखी सावंत को पड़ा भारी, शर्लिन चोपड़ा बोलीं- ‘हर तीन महीने में पति बदलती …’

मुंबई: जब से फिल्म निर्देशक साजिद खान (Sajid Khan) ने होस्ट सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 16’ ने एंट्री की है तब से वह लगातार चर्चा में बने हुए है। बिग बॉस में एंट्री के बाद से कई अभिनेत्रियां साजिद के खिलाफ खुलेआम बोलती दिखाई दे रही हैं। इस लंबी लिस्ट में शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) का भी नाम शामिल है। पिछले दिनों शर्लिन  निर्देशक साजिद के खिलाफ शिकायत दर्ज करने पहुंची थी।  इसी बीच अदाकारा फिर से एक बाद पुलिस स्टेशन के बाहर स्पॉट हुई थी। इसके बाद बिग बॉस फेम राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने शर्लिन चोपड़ा का काफी मजाक उड़ाया था। राखी का यह वीडियो वायरल होने के बाद अब शर्लिन चोपड़ा भड़क गई है और वह रखी के खिलाफ बोलती दिखाई दी। 

मीडिया से बातचीत में शर्लिन चोपड़ा ने कहा कि ‘क्यों हमेशा मीडिया के सामने नौटंकी करती रहती हो। 24 घंटे मीडिया-पैपराजी, मीडिया-पैपराजी करती रहती हो। हर तीसरे महीने में  पति बदल देती हो। कही जिम जाओ डोले-शोले बनाओ। मैडम को मेहनत नहीं करनी है। मैं अगर जिस्म की नुमाइश करती हूं तो तुम क्या करती हो। तुम तो बदसूरत जिस्म दिखती हो।’

यह भी पढ़ें

 

खैर, #MeToo के आरोपी साजिद खान के खिलाफ बुधवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने वाली शर्लिन चोपड़ा ने कहा है कि वह चाहती हैं कि फिल्म निर्माता को सलाखों के पीछे डाला जाए क्योंकि ‘कोई भी कानून से ऊपर नहीं है।’





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,796FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles