मुंबई: अपनी अपकमिंग मूवी ‘किसी का भाई किसी की जान’ के प्रमोशन में बिजी सलमान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान निर्देशक सतीश कौशिक को याद करते हुए कहा कि,’उन्होंने मुझसे फिल्म ‘तेरे नाम’ का सीक्वल बनाने का वादा किया था, जो उनके जाने से अधूरा रह गया।’ साल 2003 में आई फिल्म ‘तेरे नाम’ ने सलमान खान के डगमगाते करियर को मजबूत सहारा दिया था। इस फिल्म का निर्देशन सतीश कौशिक ने ही किया था।
यह भी पढ़ें
‘तेरे नाम’ के सीक्वल पर हुई थी चर्चा
सलमान खान ने सतीश कौशिक को याद करते हुए बताया कि,’20 साल पहले ‘तेरे नाम’ के लिए सतीश जी उनके पास एक लाइन का आइडिया लेकर आए थे। उन्हें लगा कि ये एक सुपर आइडिया है और इस पर फिल्म जरूर बननी चाहिए।’ सलमान खान ने ये भी बताया कि निधन से कुछ दिनों पहले जब सतीश कौशिक के साथ उनकी मुलाकात हुई तो उन्होंने ‘तेरे नाम’ के सीक्वल पर चर्चा की थी और बताया था कि जल्द ही वो इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम शुरू करेंगे।
यह भी पढ़ें
सीक्वल बनाकर देंगे श्रद्धांजलि
बता दें, कि 9 मार्च, 2023 को दिल्ली में सतीश कौशिक का निधन हो गया था। सलमान ने कहा कि वो ‘तेरे नाम’ का सीक्वल बनाकर सतीश कौशिक को अपनी श्रद्धांजलि देने का विचार कर रहे हैं। हालांकि इस काम में थोड़ा वक्त लग सकता है। गौरतलब है कि सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ आगामी 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े, साउथ स्टार डी. वेंकटेश, शहनाज गिल और पलक तिवारी भी अहम रोल में नजर आएंगे।