मुंबई: सेम सेक्स मैरिज को लेकर पिछले दो दिनों से सुप्रीम कोर्ट में बहस चल रही है। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला अभी तक नहीं आया है, लेकिन बॉलीवुड के कई सितारों ने इस मुद्दे पर अपनी राय स्पष्ट कर दी है। बॉलीवुड के कई लोगों ने सेम सेक्स मैरिज को लोगों का मौलिक अधिकार बताते हुए कहा कि, ‘हर किसी को अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीने का अधिकार मिलना चाहिए।’
यह भी पढ़ें
विवेक अग्निहोत्री: ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने समलैंगिक विवाह का सपोर्ट करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार के इस तर्क की आलोचना की है कि ये केवल शहरी अभिजात्य वर्ग की अवधारणा है। विवेक अग्निहोत्री के मुताबिक सेम सेक्स मैरिज बदलते समाज की जरूरत है और ये कोई क्राइम नहीं है।
After he expressed “unconditional apology” to ” show remorse in person,”
Proud moment for Veer Sorry Worker.@vivekagnihotri unblock karde bhai. pic.twitter.com/YmZyP361Y3
— Брат (@nvinci6l3) April 10, 2023
सेलिना जेटली: एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने भी सेम सेक्स मैरिज को लेकर कहा कि,’अपने तरीके से जीना हर किसी का मौलिक अधिकार है। भारत में किसी भी अन्य नागरिक के पास जो कुछ अधिकार हैं, वो हक एलजीबीटीक्यू समुदाय को भी मिलना चाहिए।
अपूर्व असरानी: अपूर्व ने भी सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि,’भारत में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता मिल जाए, और वैचारिक घृणा से डिवाइड होने के बजाय कम्युनिटी के लिए लड़ा जाए।’
फिल्ममेकर ओनिर: फिल्ममेकर ओनिर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा इस मुद्दे पर विरोध जताना समान नागरिकों के रूप में उनके अधिकारों का हनन है।
यह भी पढ़ें
सुमोना चक्रवर्ती: ‘द कपिल शर्मा शो’ फेम सुमोना चक्रवर्ती ने भी अपने सोशल मीडिया पर इसके समर्थन में लिखा कि,’उम्मीद है भारत की सुप्रीम कोर्ट समलैंगिक विवाह को वैलिड बनाएगी।’
हंसल मेहता: फिल्ममेकर हंसल मेहता ने भी मॉडर्न लव मुंबई से एक स्टिल शेयर कर ट्वीट किया,’कम ऑन सुप्रीम कोर्ट! मार्ग प्रशस्त करो। समलैंगिक विवाह को वैध बनाओ।’