मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) सिनेमाघरों में बड़े पर्दे पर चल रही है। फिल्म ईद के मौके पर थिएटरों में दस्तक दी है। फिल्म फैंस को खूब पसंद आ रही है। वहीं ईद के पर्व पर सलमान खान ने अपने दोस्त मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) के साथ सेल्फी लिया है। जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
सेल्फी पिक्चर में आमिर खान ब्लू टी-शर्ट पहने हुए मूंछ के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं सलमान खान क्लीन सेव में ब्लैक शर्ट और पैंट पहने दिखाई दे रहे हैं। सलमान खान ने सेल्फी शेयर कर लिखा, “चांद मुबारक।” उनकी ये सेल्फी फैंस को बेहद पसंद आ रही है। वो तस्वीर को लाइक कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें
वहीं कुछ प्रशसंकों को उनकी ये सेल्फी देख 1994 में रिलीज हुई फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ की याद ताजा हो गई। बता दें कि सलमान खान 24 अप्रैल को वीकेआर एंटरटेनमेंट के ईवेंट में शामिल होने के लिए दुबई जाएंगे। जिसकी जानकारी खुद उन्होंने अपने एक वीडियो के जरिए दिया है।
गौरतलब है कि सलमान खान अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से लगभग 4 साल बाद बड़े पर्दे पर कमबैक किए हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्ट्रेस पूजा हेगड़े हैं। वहीं शहनाज गिल, राघव जुयाल, पलक तिवारी, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, वेंकटेश दग्गुबाती और जगपति बाबू भी अहम भूमिका में हैं।