मुंबई: सलमान खान परदे पर जितने भी सभ्य और शालीन नजर आएं, लेकिन उनका ऑफस्क्रीन रिकॉर्ड उन्हें एक अक्खड़ और घमंडी इंसान की छवि ही प्रदान करता है। सलमान खान कब किस पर क्या तंज कस दें, ये कहना मुश्किल है। उनका ये स्वभाव शुरुआत से ही ऐसा है, लेकिन अपनी इस आदत के कारण सलमान खान तब मुसीबत में पड़ गए जब उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ की सक्सेस पार्टी में मशहूर अभिनेता राजकुमार को पहचानने से ही इंकार कर दिया। तब राजकुमार ने उनसे ऐसी बात कह दी जिसे आज भी सलमान खान नहीं भूले होंगे। क्या था माजरा.. ? आइये जानते हैं..!
यह भी पढ़ें
पार्टी में मौजूद थे बॉलीवुड के दिग्गज
साल 1989 में सलमान खान ने सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से बॉलीवुड में एंट्री की। ये फिल्म जबरदस्त हिट रही जिसकी खुशी में बडजात्या ने एक शानदार पार्टी का आयोजन किया। पार्टी में बॉलीवुड के सारे दिग्गज भी मौजूद थे। अपने अक्खड़ स्वभाव के लिए जाने जाने वाले राजकुमार भी पार्टी में शामिल हुए थे। उन्होंने सूरज को सफलता की मुबारकबाद दी और फिल्म के हीरो से मिलवाने को कहा।
यह भी पढ़ें
सवालिया निशाने से घूर रहे थे सलमान
सूरज, राजकुमार को लेकर सलमान खान के पास गए, जिन्होंने फिल्म की कामयाबी के कारण कुछ ज्यादा ही चढ़ा रखी थी। जब राजकुमार ने सलमान को बधाई देने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया तो उन्होंने राजकुमार को सवालिया निगाहों से घूरना शुरू कर दिया। जैसे कि वो उन्हें पहचानते ही ना हों। फिल्मी बैकग्राउंड से होने के कारण सलमान खान राजकुमार को पहचानते ही ना हो, ऐसा तो मुमकिन ही नहीं था।
उतर गया सलमान का नशा
राज कुमार को सलमान की ये बेअदबी खल गई। अपनी जुबान को तलवार की तरह यूज करने वाले राजकुमार भी भला क्यों चूकते ? उन्होंने सलमान खान को घूरते हुए कहा-“बरखुरदार ! जाकर अपने बाप सलीम से पूछो हम कौन हैं…? वैसे लोग हमें राजकुमार के नाम से जानते हैं। बाप का नाम सुनते ही सलमान खान का सारा नशा ही काफूर हो गया। राजकुमार अपनी बात कहते हुए आगे बढ़ गए और सलमान खान उन्हें घूरते हुए पार्टी में मशगूल हो गए।