मुंबई: बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान (Salman Khan) से जुड़ा एक वीडियो इस समय फैंस के बीच धूम मचा रहा है। इस वीडियो में सल्लू मियां कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर निकहत जरीन (Boxer Nikhat Zareen) के साथ अपना आइकॉनिक गाना… ‘साथिया तूने क्या किया’ (Saathiya Tune Kya Kiya) को बेहद खास अंदाज में रीक्रिएट करते दिखाई दे रहे है। बॉक्सर ने खुद इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट कर फैंस को सरप्राइज कर दिया है। वीडियो में आप देख सकते है कि सलमान खान और गोल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर निकहत जरीन एक दूसरे के साथ थिरकती नजर आ रही हैं।
वायरल वीडियो में सलमान खान जहां काले रंग की पैंट के साथ सफेद शर्ट कैरी किए हुए दिखाई दे रहे है वहीं निकहत को नीले रंग की एथलीजर में अच्छी लग रही है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बॉक्सर ने कैप्शन में लिखा- ‘आखिरकार इंतजार खत्म हुआ…’ आप भी नजर डाले वीडियो पर-
यह भी पढ़ें
Finallyyyyy intezar khatam hua❤️@BeingSalmanKhan #fanmoment#dreamcometrue#salmankhan pic.twitter.com/pMTLDqoOno
— Nikhat Zareen (@nikhat_zareen) November 8, 2022
बॉक्सर निकहत जरीन ने सलमान खान के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं। मेरा मानना है कि उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है, क्योंकि सलमान को मेरा इंतजार कर रहा है। 90 के दशक के सलमान मेरे दिल के बेहद करीब है। उनके चेहरे की मासूमियत मेरा दिल जीत लेती है। मैं उनकी नई टाइगर फिल्म का इंतजार कर रही हूं।’