मुंबई: ‘किसी का भाई किसी की जान’ की नाकमयाबी से मायूस सलमान खान ने नई फिल्मों को साइन करने से इंकार कर दिया है। खबरों के मुताबिक सलमान ने जिन फिल्मों को साइन कर रखा है, उसकी भी समीक्षा कर रहे हैं, ताकि उन्हें ‘किसी का भाई किसी की जान’ जैसी असफलता का सामना ना करना पड़े।
यह भी पढ़ें
प्रोजेक्ट करने से किया इनकार
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के बाद सलमान खान को 6 फिल्में ऑफर हुई थी लेकिन उन्होंने किसी भी प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने से साफ इनकार कर दिया। फिलहाल सलमान अपना पूरा ध्यान ‘टाइगर-3’ पर लगाना चाहते हैं जो आगामी दीवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ भी नजर आएंगी। साथ ही शाहरुख खान भी कैमियो रोल में दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ें
अभी तक नहीं भरी हामी
पिछले दिनों खबर आई थी कि सलमान खान ने करण जौहर की फिल्म साइन की है। लेकिन सूत्रों की मानें तो सलमान खान ने करण के इस प्रोजेक्ट को लेकर हरी झंडी नहीं दिखाई है। ‘टाइगर-3’ की रिलीज के बाद ही वो इस मामले पर विचार करेंगे।
100 करोड़ क्लब में जाने में लगा समय
बहरहाल ईद पर रिलीज हुई सलमान की फिल्म’ किसी का भाई किसी की जान’ ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है। लेकिन इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपए कमाने में काफी वक्त लगा दिया।