मुंबई: ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha) रिलीज की सफलता के चलते सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इन दिनों सातवें आसमान पर हैं। फिल्म के साथ-साथ दर्शकों ने अभिनेता के अभिनय को भी पसंद किया। इस फिल्म ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की। इस फिल्म में सैफ पहली बार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई दिए थे। ‘विक्रम वेधा’ की सफलता के बाद सैफ इन दिनों आगामी रिलीज होने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर चर्चा में बने हुए है।
इस फिल्म में सैफ साउथ सुपरस्टार प्रभास और अदाकारा कृति सेनन (Kriti sanon) के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे। इस फिल्म को लेकर सभी कलाकार काफी उत्साहित है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जोकि फिल्म का जमकर विरोध करते नजर आ रहे है। पिछले दिनों सैफ टे तैमूर के साथ मालदीव गए थे। वहीं उनका सबसे छोटा बेटा करीना के साथ लंदन में है। ऐसे में सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम भी के साथ बेहद खास अंदाज में स्पॉट किए गए। इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इस वायरल वीडियो में सैफ अली खान बैठे नजर आ रहे हैं जबकि इब्राहिम अली खान खड़े होकर उनसे बातें करते दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें
मालूम हो कि प्रभास और सैफ अली खान की ‘आदिपुरुष’ एक बिग बजट फिल्म है। लेकिन मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट आगे की है।