26.4 C
New York
Friday, June 2, 2023

Buy now

spot_img

Rishi Kapoor Death Anniversary | ऋषि कपूर की तीसरी पुण्यतिथि पर इमोशनल हुईं पत्नी नीतू सिंह, पोस्ट शेयर कर कहा- ‘आपकी हर रोज याद आती है’


Rishi Kapoor Death Anniversary

Photo – Instagram

मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज (Veteran) दिवंगत (Late) अभिनेता (Actor) ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की आज तीसरी पुण्यतिथि (Death Anniversary) है। एक्टर ल्यूकेमिया (ब्लड कैंसर) से जूझ रहे थे और आज ही के दिन 30 अप्रैल, 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह गए थे। वहीं आज उनकी तीसरी बरसी पर उनकी पत्नी नीतू सिंह (Neetu Singh) उन्हें याद करते हुए एक पोस्ट शेयर की हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिवंगत पती ऋषि कपूर के साथ एक तस्वीर शेयर किया है।

उन्होंने तस्वीर शेयर कर लिखा, “आप सभी अद्भुत सुखद यादों के साथ हर रोज याद आते हैं।” उनके इस पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी रिएक्ट करते हुए ऋषि कपूर को याद कर रहे हैं। बता दें कि ऋषि कपूर कई नामों से जाने जाते हैं। वो ‘चिंटू जी’ के नाम से भी मशहूर थे। उन्हें बॉलीवुड का रोमांस किंग भी कहा जाता था। ऋषि कपूर अपने 50 साल के फिल्मी करियर में बॉलीवुड इंडस्ट्री को करीब 121 फिल्में दे चुके थे।

यह भी पढ़ें

महज 3 साल की उम्र में ऋषि अपने पिता राज कपूर की फिल्म ‘श्री 420’ में ‘प्यार हुआ इकरार हुआ’ गाने में एक छोटे से रोल में नजर आए थे। इस गाने में ऋषि को अपने भाई-बहनों के साथ बारिश में भीगते हुए सड़क पार करते हुए दिखाया गया था। इसी फिल्म की शूटिंग में ऋषि कपूर को फिल्म की एक्ट्रेस नरगिस ने उन्हें कैडबरी का लालच देकर उनसे पूरा शूटिंग करवाई थीं। ऋषि कपूर ने साल 1973 में रिलीज बॉलीवुड फिल्म ‘बॉबी’ से बतौर एक्टर फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म में उनके साथ डिंपल कपाड़िया लीड रोल में थीं। वो आखिरी बार फिल्म ‘शर्मा जी नमकीन’ में नजर आए थे। जिसे उनके निधन के बाद रिलीज किया गया था।   





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,793FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles