मुंबई: अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) और नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) की फिल्म ‘राम सेतु’ (Ram Setu) रिलीज हो गई है। यह फिल्म देखने के बाद अब दर्शक सोशल मीडिया पर ‘राम सेतु’ का रिव्यू करते दिखाई दे रहे हैं। अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को मेकर्स ने दिवाली पर रिलीज किया है। ऐसा लगता है कि इसका फायदा फिल्म को जरूर होगा। शुरुआती प्रतिक्रिया के साथ, खिलाड़ी कुमार की लोग खूब तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं। ट्विटर पर एक यूजर ने FDFS पर राम सेतु देखने के अपने अनुभव को साझा किया और लिखा, ‘मेलबर्न में #RamSetu FDFS देखा #RamSetuReview: 4/5। मूवी राम और राम सेतु के अस्तित्व को साबित करने के लिए एडवेंचर है। जो सामने आता है वह भावनात्मक रूप से झकझोर देगा। #अक्षय कुमार एनर्जी से भरपूर इंडियाना जोन्स अवतार में हैं।#सत्यराज शानदार हैं। सुपरहिट लोड हो रहा है।’
Watched #RamSetu FDFS in Melbourne #RamSetuReview: ⭐⭐⭐⭐ 4/5
Movie is adventure puzzle hunt to prove existence of Ram and Ram Setu.
What comes across will emotionally shock us. #AkshayKumar is in Indiana Jones avatar full of energy.#Satyaraj is superb.
Superhit Loading. pic.twitter.com/DAM34mhKMu— Nitesh Naveen (@NiteshNaveenAus) October 25, 2022
एक अन्य यूजर ने फिल्म के बारे में लिखा, “वन वर्ड रिव्यू #RamSetu AN ADVENTUROUUS RELIGIOUS RIDE 4/5 स्टार लॉन्ग टाइम सुपर्ब विजुअल इफेक्ट और वीएफएक्स के बाद मूवी लवर्स के लिए बेस्ट दीवाली गिफ्ट #अक्षय कुमार अभी भी शो डायरेक्शन माइंड-ब्लोइंग था, सहायक अभिनेता गाय प्रफुल्लित करने वाला था। अपनी सांस पकड़ो, आप निराश नहीं होंगे 4 ज़रूर।’ आगे देखें ट्वीटर रिव्यू-
यह भी पढ़ें
One word Review #RamSetu AN ADVENTUROUS RELIGIOUS RIDE ⭐⭐⭐⭐ Best DIWALI Gift for Movie Lover after Long Time Superb Visual Effect and VFX#AkshayKumar still the Show
Direction was Mind-Blowing,
Supporting Actor Guy was Hilarious
Hold your Breath you will not Disappoint 4 Sure pic.twitter.com/SNOdPPT7eV— AyaanVlog (@AyaanVlogg) October 24, 2022
What a entry of #AkshayKumar in #RamSetu 💥💥💥💥 🚁
Masterpiece Loading… 🔥🔥🔥
Can’t believe it performance, this is mind blowing & unbelievable performance 😲😲😲
— 🧘🏻♂️𝗔𝗞𝗞𝗬 𝙆𝙖𝙧𝙖𝙉 𝙆𝙪𝙣𝙩𝙖𝙇🏃🏻♂️ (@Akky_Kuntal) October 25, 2022
Positive Public Review🥰#RamSetu #RamSetuFDFS pic.twitter.com/ba5mYjLEKH
— Pranjal RamSetu (@RealPranjal93) October 25, 2022
बच्चन पांडे, रक्षा बंधन और कटपुतली के बाद, राम सेतु अक्षय की साल की पांचवीं रिलीज है। इस फिल्म से अभिनेता को काफी उम्मीदें हैं। क्योंकि बाकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था।