23.2 C
New York
Tuesday, May 30, 2023

Buy now

spot_img

Rahul Gandhi Convicted | ‘मोदी सरनेम’ केस में राहुल दोषी करार, मिली बेल, क्या संसद से जाएगी सदस्यता? सिर्फ 30 दिन का वक्त


Rahul Gandhi

ANI Photo

नई दिल्ली. जहां एक तरफ आज गुजरात (Gujarat) में सूरत की एक अदालत ने “मोदी उपनाम” संबंधी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के एक मामले में उन्हें बृहस्पतिवार को दोषी करार दिया है। वहीं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एच एच वर्मा की अदालत ने आज भारतीय दंड संहिता की धारा (IPC) 504 के तहत गांधी को दोषी करार दिया, जो शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करने से संबंधित है।  

क्या जा सकती है सांसद से सदस्यता 

हालांकि उन्हें 10 हजार रुपए के मुचलके पर इस बाबत जमानत भी मिल गई है। लेकिन इन सबके बीच ऐसा कहा जा रहा है कि,कांग्रेस सांसद की संसद सदस्यता अब शायद जा सकती है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के मुताबिक दो साल या दो साल से अधिक सजा पर सदन सांसद से सदस्यता जा सकती है।

राहुल का ट्वीट 

क्या कहता है नियम 

यह भी बता दें कि, राहुल गांधी को अपील के लिए उन्हें 30 दिन का वक्त मिला है। ऐसे में HC में अपील पर अगर उनकी सजा में रोक लगेगी तो सदस्यता पर फिलहाल कोई आंच नहीं आएगी। हालांकि इसके लिए राहुल को सजा पर रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना चाहिए। वहीं राहुल गांधी को IPC की धारा 504 के तहत दोषी करार दिया गया है। इस धारा के तहत अधिकतम संभावित सजा दो साल की होती है।

क्या कहते हैं कांग्रेस अध्यक्ष  

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने के बाद कहा कि, हम अब कानून के तहत ही आगे बढ़ेंगे। ऐसा होगा हमें पहले से ही मालूम था। उन्होंने कहा कि ये लोग बार-बार जज बदल भी रहे थे।

जानकारी दें कि, राहुल गांधी के खिलाफ यह मामला उनकी उस टिप्पणी को लेकर दर्ज किया गया था, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था, ” सभी चोरों का समान उपनाम मोदी ही कैसे होता है?” राहुल गांधी की इस टिप्पणी के खिलाफ BJP के नेता एवं विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने शिकायत दर्ज कराई थी। वायनाड से लोकसभा सदस्य गांधी ने यह कथित टिप्पणी 2019 के आम चुनाव से पहले कर्नाटक के कोलार में आयोजित जनसभा में की थी। 





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,790FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles