मुंबई: 18 अप्रैल, 1962 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में जन्मी बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम ढिल्लों आज अपना 61 जन्मदिन मना रही है। अपने चार दशक के फिल्मी करियर में पूनम ढिल्लों ने अपनी खूबसूरती से परदे पर राज किया और आज भी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। आइये जानते हैं पूनम ढिल्लों बारे में एक रोचक किस्सा..
यह भी पढ़ें
बुरा रहा पहला एक्सपेरिएंस
पूनम ढिल्लों ने यश चोपड़ा की फिल्म ‘त्रिशूल’ से बॉलीवुड में शुरुआत की। उन्हें पहली ही फिल्म में अमिताभ बच्चन और शशि कपूर जैसे बड़े सितारों के साथ काम करने का मौका मिल गया, लेकिन ये पहला एक्सपेरिएंस उनके लिए ज्यादा सुखद साबित नहीं हुआ। यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित ‘त्रिशूल’ में वो एक बहन के किरदार में थी। यह पूनम की पहली फिल्म थी, जिसे लेकर वो खासा उत्साहित थीं।
यह भी पढ़ें
चांटा खाने को तैयार थी पूनम
फिल्म के एक सीन के मुताबिक पूनम को शशि कपूर के हाथों चांटा खाना था। इस सीन को लेकर पूनम काफी घबराई हुई थी। उनकी घबराहट को देखते हुए शशि कपूर ने पूनम से कहा कि, ‘तुम्हें शायद फिल्मों में चांटा खाने का अंदाजा नहीं, इसलिए मैं तुम्हें सच में चांटा मारूंगा। इससे सीन अच्छा होगा और रिएक्शन भी ठीक आएगा।’ पूनम ढिल्लो भी इसके लिए तैयार हो गई।
यह भी पढ़ें
शशि कपूर ने मांगी माफी
जैसे ही फिल्म के डाइरेक्टर यश चोपड़ा ने कट बोला शशि कपूर ने पूनम को एक जोरदार चांटा जड़ दिया। लेकिन ये थप्पड़ इतना जोरदार था कि पूनम ढिल्लों बुरी तरह नर्वस हो गई। हालांकि बाद में शशि साहब को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने इसके लिए पूनम से माफी भी मांगी।