ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) पेमा खांडू (Pema Khandu) ने कहा है कि 25 नवंबर को रिलीज होने वाली हिंदी फिल्म ‘भेड़िया’ (Bhediya) में राज्य के ‘प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक भव्यता’ को दिखाया गया है। अमर कौशिक द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वरुण धवन और कृति सेनन मुख्य भूमिका में हैं। इसकी शूटिंग अरुणाचल प्रदेश के जीरो, सगली और पक्के केसांग कस्बों में की गई है।
पेमा खांडू ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘बॉलीवुड फिल्म भेड़िया की पूरी शूटिंग अरुणाचल प्रदेश में हुई है। यह फिल्म 25 नवंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में हमारे राज्य के प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक भव्यता को दर्शाया गया है।’
यह भी पढ़ें
Filmed in picturesque regions of Ziro, Sagalee, Pakke Kessang, I’m sure Arunachal is going to be a favourite film shooting destination. I profusely thank Producer Shri Dinesh Vijan ji and Director Amar Kaushik ji for choosing our beautiful state for shooting the movie. 2/3
— Pema Khandu པདྨ་མཁའ་འགྲོ་། (@PemaKhanduBJP) November 1, 2022
उन्होंने फिल्म को अरुणाचल प्रदेश में शूट करने के लिए निर्माता दिनेश विजन और निदेशक अमर कौशिक को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि फिल्म में काम करने वाले 70 प्रतिशत से अधिक कलाकार एवं तकनीशियन राज्य से हैं।
They’ve given a rare opportunity to local talents including musicians and technicians. Over 70 pc of artistes in #Bhediya are from the state including a lead character – Jomin. The film will give a new identity to the people of #NorthEast. I wish #Bhediya a grand success. 3/3
— Pema Khandu པདྨ་མཁའ་འགྲོ་། (@PemaKhanduBJP) November 1, 2022
वरुण धवन ने खांडू के ट्वीट के जवाब में कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में शूट करना उनके लिए ‘सबसे खूबसूरत अनुभव’ रहा। (एजेंसी)