मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) सुपरस्टार (Superstar) शाहरुख खान (Shahrukh Khan) 4 साल बाद फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) से पर्दे पर अपनी वापसी किए हैं। उनकी ये एंट्री काफी धमाकेदार हुई है। एक्टर की फिल्म ‘पठान’ आज 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फैंस में फिल्म को देखने का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। सिनेमाघरों के बाहर दर्शकों की भारी भीड़ लगी है। फैंस के बीच जश्न का माहौल बना हुआ है।
फिल्म में एक्टर शाहरुख खान एक रॉ एजेंट बने हैं। जो देश को बचाने के लिए दुश्मनों को धूल चटाते नजर आए। फिल्म में उनका हाई वोल्टेज एक्शन देखने को मिला है। इतना ही नहीं एक्टर ने इस फिल्म के लिए अपने बॉडी पर भी कड़ी मेहनत की है। फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में हैं। फिल्म ‘पठान’ का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद आलम ऐसा है कि फैंस फिल्म ‘पठान’ की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। फिल्म को लेकर ट्विटर रिव्यु भी सामने आने लगे हैं। जहां फिल्म क्रिटिक से लेकर फिल्म के प्रोड्यूसर और फैंस सभी फिल्म की खूब प्रशंसा कर रहे हैं।
#SRK‘s #Pathaan is not just a movie it’s an emotion for fans in indiapic.twitter.com/1z9VLT1WP8
— Harminder 🍿🎬🏏 (@Harmindarboxoff) January 25, 2023
यह भी पढ़ें
फिल्म क्रिटिक Sumit Kadel ने तो फिल्म ‘पठान’ को पहाड़ी ब्लॉकबस्टर बताते हुए फिल्म में एक्शन को देखकर उनके मुंह से ‘बाप रे बाप’ निकल आया। उन्होंने फिल्म ‘पठान’ को 5 स्टार रेटिंग देते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “पठान’ भारतीय सिनेमा के इतिहास में अब तक के सबसे अच्छे सीक्वेंस में से एक है। थिएटर को स्टेडियम में बदल देता है। बाप रे बाप क्या एक्शन दिखाया है। देशभक्ति से भरपूर ‘पठान’ में शानदार एक्शन के साथ-साथ ट्विस्ट और थ्रिल भी है।”
#Pathaan & #Tiger brings the HOUSE DOWN.. One of the BEST SEQUENCE EVER IN THE HISTORY OF INDIAN CINEMA.. Turns theater into STADIUM.. Baap re Baap kya action dikhaya hai ..
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) January 25, 2023
#PathaanReview ⭐️⭐️⭐️⭐️🌟
MOUNTAINOUS BLOCKBUSTER
STYLE – SUBSTANCE – PATRIOTISM #Pathaan has it all.
SUPERB ACTION + TWISTS & THRILLS gives Wholesome Entertainment#SRK BLOW UP THE SCREEN with his Intensity & Charm.
LAST 20 Mins & SALMAN KHAN Cameo creates MASS HYSTERIA pic.twitter.com/2tSrkMPwmZ
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) January 25, 2023
वहीं फिल्म प्रोड्यूसर अनुज कुमार ओझा ने फिल्म ‘पठान’ को 4.5 की रेटिंग देते हुए अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, “अथान मजबूत कहानी के साथ हाई वोल्टेज एक्शन ड्रामा है, कहानी कहना शानदार है जैसा कि हम सिड आनंद से चाहते हैं। शाहरुख खान का प्रदर्शन उत्कृष्ट है। जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण ने भी ठीक किया हैं, बहुत सारे आश्चर्य और ट्विस्ट हैं।”
#PathaanReview#Pathaan is HIGH VOLTAGE ACTION DRAMA with convincing story, Storytelling is brilliant as we want from Sid Anand #ShahRukhKhan performance is outstanding #JohnAbraham and #deepikapadukone are also fine, Too many surprise and twist.
Rating – ⭐⭐⭐⭐✨(4.5/5) pic.twitter.com/UVUxixWoxf— Anuj Kumar Ojha (@Anujkumarojha00) January 25, 2023
शाहरुख खान के फैंस ने भी पटाखे फोड़कर ‘पठान’ की पार्टी मनाते हुए सुपरस्टार शाहरूख खान का वेलकम किया है।
#Pathaan ki party hai, patakhe toh honge hi!!! 💥💥#Bangalore SRKians welcoming SUPERSTAR SHAH RUKH KHAN in true massy style 🔥🔥
Book your tickets now: https://t.co/z4YLOG2NRI | https://t.co/lcsLnUSu9Y@iamsrk @yrf#ShahRukhKhan #YRF50 pic.twitter.com/Scn4goAMIQ
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) January 25, 2023
वहीं यशराज फिल्म्स ने भी अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, “पार्टी और ‘पठान’ का वक्त आ गया है! ‘पठान’ अब सिनेमाघरों में!”
Party aur Pathaan ka waqt aa gaya hai! #Pathaan in cinemas now! Have you booked your tickets yet? https://t.co/SD17p6x9HI | https://t.co/VkhFng6vBj
Celebrate #Pathaan with #YRF50 only at a big screen near you, in Hindi, Tamil and Telugu. #PathaanInCinemasNow pic.twitter.com/ujikKCvZHL— Yash Raj Films (@yrf) January 25, 2023
#Pathaan Day GRIPS the nation! Its like festivals outside cinemas & buzz is in the air! #ShahRukhKhan #BoxOffice supremacy era 2.0 begins today,Positive to very positive early word of mouth! #SRK #Pathan #ShahRukh #yrf #DeepikaPadukone #JohnAbraham pic.twitter.com/i8wPFad7cl
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) January 25, 2023
फिल्म ‘पठान’ को लेकर एक खास अपील करते हुए विशाल ददलानी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, “आज त्योहार है। ‘पठान’ जय हिन्द कोई स्पॉइलर नहीं, कोई चित्र नहीं, कोई वीडियो नहीं। कृपया पाइरेसी के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करें और ऐसे किसी भी अकाउंट की रिपोर्ट करें जो ऐसी कोई भी पोस्ट करता है।”
Aaj tyohaar hai. #Pathaan #JaiHind 🇮🇳🤘🏽
No spoilers, no images, no videos please. Please support the battle against piracy and report any accounts that post any such thing. 🙏🏽 pic.twitter.com/bqLnCNJ1oO
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) January 25, 2023
गौरतलब है कि फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म रिलीज से एक दिन पहले फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। जिसमें कई स्टार शामिल हुए थे। जिसमें गौरी खान, रानी मुखर्जी और विशाल ददलानी भी पहुंचे थे।