मुंबई: 30 अप्रैल 2020 को जाने-माने अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor passed away) का निधन हुआ था। उन्हें अचानक मौत से उनके फैंस और परिवार को बड़ा झटका लगा था। ऋषि के निधन के बाद से नीतू कपूर (Neetu Kapoor) अक्सर अभिनेता की तस्वीर पोस्ट कर उन्हें याद करती दिखाई दे दी हैं। इसी बीच एक बार फिर नीतू ने नम आंखों से अपने पति को याद कर एक पोस्ट जारी किया है। रविवार की सुबह दिवंगत अभिनेता की एक मोनोक्रोमैटिक तस्वीर पोस्ट कर नीतू ने लिखा- ‘मिस योर नॉइज, यह बहुत शांत है।’
पोस्ट साझा किए जाने के तुरंत बाद, मनीष मल्होत्रा, हुमा कुरैशी और मनीष पॉल सहित बॉलीवुड कई सेलेब्स नीतू कपूर के इस पोस्ट पर कमेंट्स करते दिखाई दिए। आप भी नजर डाले पोस्ट पर-
यह भी पढ़ें
तस्वीर में दिग्गज अभिनेता को आंखें बंद करके और होठों पर उंगली रखते हुए देखा जा सकता है। पिछले महीने, ऋषि कपूर की 70 वीं जयंती पर पत्नी नीतू ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऋषि को याद करते हुए एक अनदेखी पुरानी तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर में पति-पत्नी मुस्कुराते हुए पोज देते दिखाई दिए थे।