मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) राजपाल यादव (Rajpal Yadav) इन दिनों टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) के साथ अपकमिंग फिल्म ‘मिशन लैला’ (Mission Laila) के शूटिंग में बिजी चल रहे थे। वहीं अब इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। यह एक कॉमेडी फिल्म है। जिसमें राजपाल यादव और रश्मि देसाई के अलावा सुनील पाल, भाविन भानुशाली, प्रदीप काबरा, वीरज राव और अतुल श्रीवास्तव जैसे कलाकार नजर आएंगे।
ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म ‘मिशन लैला’ के शूटिंग रैप की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट के जरिए दिया है। तरण आर्दश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरों को शेयर किया है। जिसकी पहली तस्वीर में रश्मि देसाई और राजपाल यादव फिल्म के सभी क्रू और कास्ट मेंबर के साथ केक काटकर फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें
वहीं दूसरी तस्वीर में सभी को डिस्कस करते हुए देखा जा सकता है। अनूप थापा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में राजपाल यादव और रश्मी देसाई लीड रोल में हैं। मनीष मिश्रा द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म का निर्माण 2 इडियट फिल्म्स के बैनर तले शिव यादव कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक फिल्म को लेकर इससे अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।
बता दें कि राजपाल यादव आखिरी बार फिल्म ‘शहजादा’ में नजर आए थे। इस फिल्म में वो इंस्पेक्टर सतीश यादव की भूमिका में दिखाई दिए थे। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और और कृति सेनन लीड रोल थीं। इससे पहले वो फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में छोटे पंडित के किरदार में नजर आए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।