मुंबई: मशहूर फैशन डिजाइनर और अभिनेत्री मसाबा गुप्ता (Celebrity fashion designer Masaba Gupta) ने मंगलवार को कहा कि वह जल्द ही अपना पॉडकास्ट शुरू करने जा रही हैं। मसाबा (32) ने इंस्टाग्राम पर इस खबर को साझा किया। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “क्या? मैं? एक पॉडकास्ट? सुनिये मुझे नये अंदाज़ में”। हालांकि, मसाबा ने अभी तक पॉडकास्ट के बारे में अन्य जानकारी साझा नहीं की है, जिसमें वह मंच भी शामिल है जहां वह शुरू होगा।
यह भी पढ़ें
अभिनेत्री ने साल 2020 में ओटीटी (ऑवर द टॉप) मंच नेटफ्लिक्स पर एक सीरीज़ “मसाबा मसाबा” के साथ अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। इस सीरीज़ में उनकी मां नीना गुप्ता ने भी अभिनय किया है। शो का दूसरा सीजन इसी साल जुलाई में रिलीज़ हुआ था। इससे पहले मसाबा ने अमेजन प्राइम वीडियो की एक सीरीज “मॉडर्न लव मुंबई” में भी अभिनय किया है। भाषा