1.7 C
New York
Sunday, March 19, 2023

Buy now

spot_img

Main Atal Hoon | फिल्म ‘मैं अटल हूं’ का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज, हुबहू अटल की तरह दिख रहे पंकज त्रिपाठी


Main Atal Hoon

Photo – Instagram

मुंबई : भारत (India) के पूर्व प्रधानमंत्री (Prime Minister) अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) का आज 98वीं जयंती है। इस मौके पर बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘मैं अटल हूं’ (Main Atal Hoon) से उनका फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हो गया है साथ ही फिल्म ‘मैं अटल हूं’ का मोशन पोस्टर भी रिलीज हुआ है। फिल्म के पोस्टर और मोशन पोस्टर को खुद एक्टर पंकज त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

पोस्टर में आप देख सकते हैं कि पंकज त्रिपाठी हुबहू प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तरह दिखाई दे रहे हैं। पंकज त्रिपाठी के इस गेटअप को देखकर हर कोई धोखा खा सकता है। पंकज त्रिपाठी ने पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘अटल जी के व्यक्तित्व को पर्दे पर साकार करने के लिए मुझे संयम से मेरे व्यक्तिमत्व पर काम करना जरूरी है, यह मैं जानता हूं। स्फूर्ति और मनोबल के आधार से मैं नई भूमिका को न्याय दे सकूंगा यह अटल विश्वास मुझे है। ‘मैं अटल हूं’ सिनेमाघरों में, दिसंबर 2023 में रिलीज होगी।’

यह भी पढ़ें

पंकज त्रिपाठी ने अपने कैप्शन में पंडित धीरेन्द्र त्रिपाठी के कविता की कुछ लाइन भी लिखा है। उन्होंने लिखा, ‘न कभी कहीं डगमगाया, न कभी कहीं सर झुकाया, मैं एक अनोखा बल हूं, मैं अटल हूं। ’ उन्होंने आगे लिखा, ‘अवसर मिला है इस विलक्षण व्यक्तित्व को पर्दे पर अभिव्यक्त करने का। भावुक हूं। कृतज्ञ हूं।’

बता दें कि ‘मैं हूं अटल’ एक बायोपिक फिल्म है। जिसमें एक्टर पंकज त्रिपाठी अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का निर्माण भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और लीजेंड स्टूडियोज के बैनर तले हो रहा। जबकि फिल्म का निर्देशन रवि जाधव कर रहे हैं और विनोद भानुशाली, संदीप सिंह, सैम खान और कमलेश भानुशाली फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। फिल्म क्रिसमस के मौके पर दिसंबर 2023 में रिलीज होगी। 





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,748FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles