मुंबई : फिल्म क्रिटिक (Film Critic) और एक्टर (Actor) केआरके (KRK) उर्फ कमाल आर खान आए दिन सुर्खियों में रहते है। एक बार फिर वो चर्चा का कारण बने हुए है, लेकिन इस बार वो किसी के फिल्म का रिव्यु करके नहीं बल्कि अपने द्वारा मांगी गई माफी की वजह से इस वक्त खबरों की हेडलाइन बने हुए है। जी हां आपने सही सुना केआरके ने अपनी गलती मानते हुए बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान से माफी मांगी है। उन्होंने लोगों को ये भी बताया कि उनके गिरफ्तारी के पीछे सलमान खान और फिल्म निर्माता करण जौहर का कोई हाथ नहीं है।
इतना ही नहीं कमाल आर खान ने एक बड़ा फैसला भी किया है। अब वो सलमान खान की फिल्मों का रिव्यु नहीं करेंगे। केआरके ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट में लिखा, ‘मैं सभी मीडिया वालों को बताना चाहता हूं कि मेरी गिरफ्तारी के पीछे सलमान खान का हाथ नहीं था जैसा मैंने सोचा था। पीछे से कोई और खेल कर गया। भाई जान सलमान खान मुझे आपको गलत समझने के लिए वास्तव में खेद है। और अगर मैंने आपको किसी भी तरह से ठेस पहुंचाई हो तो मैं माफी मांगता हूं। मैं स्वेच्छा से आपकी फिल्मों की समीक्षा नहीं करने का फैसला करता हूं।’
यह भी पढ़ें
Many people still think that Karan johar was behind my arrest. And I say again that Karan johar has nothing to do with my arrest. Thanks.
— KRK (@kamaalrkhan) October 30, 2022
केआरके ने अपने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘बहुत से लोग अब भी सोचते हैं कि मेरी गिरफ्तारी के पीछे करण जौहर का हाथ था। और मैं फिर कहता हूं कि करण जौहर का मेरी गिरफ्तारी से कोई लेना-देना नहीं है धन्यवाद।’
गौरतलब है कि सितंबर महीने में केआरके दुबई से मुंबई वापस लौटे थे। वो मुंबई एअरपोर्ट पर पहुंचे ही थे कि मुंबई पुलिस ने उन्हें एयरपोर्ट से ही गिरफ्तार कर लिया था। बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया। पता हो कि सलमान खान की केआरके से दुश्मनी पिछले साल शुरू हुई थी। सलमान खान का केआरके पर यह आरोप था कि वो सोशल मीडिया पर उनके वीडियो को शेयर कर उनके इमेज को बिगाड़ रहे है। जिसपर सलमान खान ने केआरके के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया था।