मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस (Actress) कृति सेनन (Kriti Sanon) इन दिनों अपने काम से ब्रेक लेकर दुबई वेकेशन (Dubai Vacation) पर गई हैं। एक्ट्रेस अपनी बहन एक्ट्रेस नूपुर सेनन (Nupur Sanon) के साथ वहां पहुंची हैं। वहां से नूपुर सेनन अपने एन्जॉयमेंट की तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है।
जिसमें नूपुर सेनन बहन कृति सेनन के साथ बोटिंग करते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में दोनों बहन की क्लोज बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। वीडियो में दोनों बेहद खुश दिखाई दे रही हैं। वीडियो में कृति स्टाइलिश व्हाइट ड्रेस में नजर आ रही हैं। वहीं नूपुर फ्लोरल आउटफिट पहने दिखाई दे रही हैं। नूपुर सेनन ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, “आत्मा आपस में जुड़ी हुई हैं।” उनके इस वीडियो को फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी लाइक कर इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें
बात करें कृति सेनन के वर्कफ्रंट कि तो वो ओम राउत की निर्देशित फिल्म ‘आदिपुरुष’ में साउथ सुपरस्टार प्रभास, सनी सिंह, देवदत्त नाग और सैफ अली खान के साथ नजर आएंगी। फिल्म में कृति सेनन माता सीता की भूमिका निभाती दिखाई देंगी। ये फिल्म 16 जून, 2023 को रिलीज होगी। इसके अलावा, कृति फिल्म ‘गणपत’ में टाइगर श्रॉफ और अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगी।
वहीं नूपुर की बात करें तो वो ‘टाइगर नागेश्वर राव’ के साथ अपना तेलुगु डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। नुपुर आखिरी बार डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई फिल्म ‘पॉप कौन’ में नजर आई थीं।