मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) आज शुक्रवार को सिनेमाघरों में बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। वहीं इस फिल्म के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स के फिल्म रिव्यु की बाढ़ आ गई है। फिल्म को लेकर पब्लिक के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। लोगों को सलमान खान की फिल्म दिलों को छू रही है। इस वक्त ट्विटर पर फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ट्रेंड कर रहा है।
ट्विटर पर फिल्म के रिव्यु का तांता लगा हुआ है। यूजर्स फिल्म में सलमान खान के एक्शन और एंट्री सीन को माइंड ब्लोविंग बता रहे हैं। वहीं दर्शकों ने अभी से ही इस फैमिली एंटरटेनर फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता दिया है। थिएटरों में दर्शक फिल्म को देखते हुए सीटियां बजा रहे हैं।
यह भी पढ़ें
One word- BLOCKBUSTER
Drama,Emotions,Conflict,Action…#KBKJ is an enthralling experience…Electrifying Climax#SalmanKhan is Lifeline,He’s Exceptional#KisiKaBhaiKisiKiJaan is a WINNER,
MUST WATCH…High Repeat value
Rating- 🌟🌟🌟🌟#KBKJReview #KisiKaBhaiKisiKiJaanReview pic.twitter.com/WXwfViLdn6— SANDIP (@salmaniac77) April 21, 2023
फिल्म को लेकर दर्शकों में क्रेज देखकर यह उम्मीद लगाई जा रही है कि फिल्म ओपनिंग डे पर 20 से 25 करोड़ रुपये का बिजनेस आसानी से कर सकती है। हालांकि, ये आंकड़ा बढ़ और घट भी सकता है।
#KisiKaBhaiKisiKiJaanReview –
I am Literally Surprised
Cannot Believe It is a film Directed By #FarhadSamji
I was shouting in Threather#SalmanKhan𓃵 entry 💥💥
FAAD DALA
I like the performance of Other Cast but #ShehnaazGill ne dil Jeet Liya
She deserve to be lady superstar pic.twitter.com/CBIA7IWfP2— Gaming WITH Aayush (@GamingWITHAayu) April 21, 2023
#KisiKaBhaiKisiKiJaan the Entry of #Salmankhan is literally
mind-blowing and amazing🔥#Salmankhan bgm with
the style and swag of bhi is damn good, action+ long hair and the dashing personalty of #Salmankhan is blow your mind ❤️Starting blockbuster🔥
— 𝐊𝐀𝐁𝐈𝐑 ♛ (@ISalman_Rules) April 21, 2023
फिलहाल, फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म में जहां सलमान खान को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। वहीं फिल्म में पूजा हेगड़े की उतनी तारीफ नहीं हो रही है।
E-N-T-E-R-T-A-I-N-E-R
⭐️⭐️⭐️🌟As Bhai said, #KisiKaBhaiKisiKiJaan is a perfect Hindustani masala entertainer.The movie exceeds all expectations and checks all the right boxes.With #SalmanKhan𓃵 stealing the show & receiving great support from the rest of the cast,must-watch. pic.twitter.com/uzX5HCpdGU
— HarminderBOI (@HarminderBOI) April 21, 2023
E-N-T-E-R-T-A-I-N-E-R
⭐️⭐️⭐️🌟As Bhai said, #KisiKaBhaiKisiKiJaan is a perfect Hindustani masala entertainer.The movie exceeds all expectations and checks all the right boxes.With #SalmanKhan𓃵 stealing the show & receiving great support from the rest of the cast,must-watch. pic.twitter.com/uzX5HCpdGU
— HarminderBOI (@HarminderBOI) April 21, 2023
वहीं लोग इस फिल्म के एक्शन, कॉमेडी और इमोशन को भी शानदार बता रहे हैं। फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान खान, पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, राघव जुयाल, पलक तिवारी, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, वेंकटेश दग्गुबाती और जगपति बाबू भी अहम भूमिका में हैं। अब देखना ये है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है।