मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) के एक्टर (Actor) कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ (Satyaprem Ki Katha) की शूटिंग में काफी बिजी चल रहे है। जिसके लिए वो इन दिनों अहमदाबाद में है। अभिनेता अपनी शूटिंग के लिए अहमदाबाद की सड़कों पर निकले थे कि उनके चहेतों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। इतना ही नहीं फैंस उनके पीछे खुशी से भागते हुए भी नजर आए। उन सभी के मुंह पर सिर्फ कार्तिक आर्यन का ही नाम था। इसका वीडियो खुद आर्यन खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कार्तिक आर्यन अहमदाबाद की गलियों में चल रहे हैं और फैंस उनके पीछे-पीछे कार्तिक-कार्तिक कहते हुए भाग रहे है। वहीं लोगों का अपने प्रति प्यार देखकर अभिनेता भी काफी खुश नजर आ रहे है। उनके चेहरे पर बड़ी प्यारी सी स्माइल नजर आ रही है। वीडियो में कार्तिक आर्यन के सिक्योरिटी उन्हें कवर करते हुए भीड़ को संभालते दिखाई दे रहे है। बता दें कि इस वीडियो को खुद कार्तिक आर्यन ने अपने मोबाइल में निकाला है। वीडियो में वो लोगों से पूछते नजर आ रहे है कि क्या हम खाना खाने जा रहे है फिर जवाब देते हुए बोलते है कि घर जा रहे है।
यह भी पढ़ें
इस वीडियो को शेयर कर कार्तिक आर्यन ने कैप्शन में लिखा, ‘आपका प्यार’ उन्होंने एक रेड हार्ट इमोजी भी शेयर किया है। अब उनका ये वीडियो उनके प्रशंसकों को बेहद पसंद आ रहा है। इस वीडियो को अब तक तीन लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके है।
गौरतलब है कि जल्द ही कार्तिक आर्यन फिल्म ‘फ्रेडी’ में मुख्य भूमिका में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में वो डॉ फ्रेडी गिनवाला के किरदार में दिखाई देंगे। इस फिल्म से उनका फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज हो गया है। ये फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।