मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शहजादा’ (Shahzada) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इस फिल्म का ट्रेलर भी आज यानि 12 जनवरी को रिलीज होने वाला है। फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने से पहले एक्टर ने गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया है। जिसकी तस्वीर को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। तस्वीर में एक्टर कार्तिक आर्यन ब्लैक कलर के लेदर जैकेट में दिखाई दे रहे हैं।
वो अपने घर के मंदिर में भगवान के सामने अपने दोनों हाथ जोड़े सिर झुकाए नजर आ रहे हैं। उन्होंने तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘गणपति बप्पा मोरया ‘शहजादा’ का ट्रेलर आज रिलीज होगा।’ फैंस उनके इस तस्वीर को लाइक कर ट्रेलर देखने की अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं। यूजर्स उनके इस पोस्ट पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आज ‘शहजादा’ का ट्रेलर देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘एग्जाम से एक दिन पहले मैं भी करता हूं।’ वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, ‘अब तुम्हें कार्तिक बोले या शहजादा?’
यह भी पढ़ें
बता दें कि उनके इस पोस्ट को अब तक दो लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। आज फिल्म ‘शहजादा’ का ट्रेलर रिलीज होगा। इससे पहले ‘शहजादा’ का टीजर फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ की स्क्रीनिंग से पहले बड़े पर्दे पर दिखाया जा चुका है। जिसमें एक्टर का एक अलग अंदाज देखने को मिला है। रोहित धवन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘शहजादा’ अल्लू अर्जुन की स्टारर तेलुगू ब्लॉकबास्टर फिल्म ‘अला वैकुंठपुरामुलू’ का ऑफिसियल रीमेक है। फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति सनोन के अलावा मनीषा कोइराला भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म ‘शहजादा’ 10 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।