मुंबई: अपनी बेबाक बयान के लिए मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सेम सेक्स मैरिज का सपोर्ट कर सनसनी मचा दी है। इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए कंगना ने कहा कि, ‘जो शादी होती है, वो दिल के रिश्ते होते हैं, ये सब जानते हैं। जब लोगों के दिल मिल गए हैं, बाकी कुछ लोगों की प्रीफ्रेंस है, उसमें हम क्या बोल सकते हैं।’
Kangana Ranaut when asked about the ongoing same sex marriage debate: “Marriage is a matter of the heart. When hearts have met what can I say about their preferences?”. #KanganaRanaut #SameSexMarriage pic.twitter.com/sJ4mtNBS56
— Kangana Ranaut Daily (@KanganaDaily) May 1, 2023
बता दें कि सेम सेक्स मैरिज का मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। इस मुद्दे पर केंद्र सरकार आपत्ति जता रही है, जबकि बॉलीवुड की कई हस्तियां इसके सपोर्ट में अपनी राय दे चुके हैं। अमूमन सरकार के साथ हर मुद्दे पर एक राय रखने वाली कंगना रनौत इस मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ नजर आ रही हैं। इससे पहले उन्होंने सेम सेक्स मैरिज के सपोर्ट में कहा था कि, ‘आप महिला हों या पुरुष या कोई और आपके जेंडर का आपके अलावा किसी के लिए कोई महत्व नहीं है। प्लीज समझें।आप जो दुनिया में करते हैं, उससे आपकी पहचान होती है। इससे नहीं कि आप बिस्तर में क्या करते हैं।’
यह भी पढ़ें
बता दें कि इससे पहले कई बॉलीवुड के सेलेब्स समलैंगिक विवाह पर समर्थन दिखा चुके हैं। हालांकि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में सेम सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता देने का विरोध किया है।