मुंबई : दिवाली (Diwali) की खुशियों को भारतीय टीम (Indian Team) ने दुगना कर दिया है टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में इंडिया टीम ने पाकिस्तान (Pakistan) को हराकर जीत का तिरंगा लहराया है। हर हिंदुस्तानी इस जीत से काफी खुश है तो वहीं बॉलीवुड सितारों में भी खुशी का गुबार देखने को मिला है। खेल के मैदान में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने जबरदस्त जादू दिखाया है। जिसमें आज के किंग विराट कोहली ने 82 रन बनाकर भारत को जीत हासिल कराया है।
इस जीत पर बॉलीवुड के स्टार्स खुशी से उछलते-कूदते नजर आए। सेलेब्स टीम इंडिया की जीत पर अपने सोशल मीडिया के जरिए विराट कोहली को बधाई दिया। बॉलीवुड के एक्टर वरुण धवन इस जीत पर खुशी से सोफे पर उछल पड़े। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘भारत भारत भारत अविश्वसनीय भारत ने जीती दीपावली की शुभकामनाएं अच्छा खेला पाकिस्तान। बेहतरीन मैचों में से एक। किंग विराट कोहली!’
यह भी पढ़ें
एक्टर अभिषेक बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर कर विराट कोहली को बधाई दी। अभिनेता कार्तिक आर्यन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर लिखा, ‘एक ही राजा है विराट कोहली क्या मैच है….भारत ने अच्छा खेला हैप्पी दीपावली वास्तव में’ एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने टीम इंडिया के जीत पर लिखा, ‘क्या खेल है! सलाम विराट कोहली चिल्लाते हुए मेरी आवाज खो गई !’ रितेश देशमुख ने लिखा, ‘आज तो हम वर्ल्ड कप ही जीत गये। विराट कोहली जय हिंद।’
WHAT A GAME!!!!👊👏👏😀❤️ #Victory #INDIA #T20WorldCup2022 #INDvsPAK2022 Salute @imVkohli 👏🇮🇳 Have lost my voice screaming!!!😄❤️🇮🇳
— sushmita sen (@thesushmitasen) October 23, 2022
एक्टर शाहरुख खान ने लिखा, ‘क्रिकेट का शानदार खेल देखकर बहुत अच्छा लगा। भारत को जीतते हुए देखना बहुत अच्छा है। विराट कोहली को बल्लेबाजी करते हुए देखना बहुत शानदार है….और उन्हें रोते और मुस्कुराते हुए देखना बहुत प्रेरणादायक है….और चक दे इंडिया का बैकग्राउंड स्कोर !! दीपावली की शुभकामनाएं !!!’
So good to see a great game of cricket. So wonderful to see India win. So brilliant to see @imVkohli batting….and so inspiring to see him cry and smile….and the background score of Chak de India!! Happy Diwali starts right now!!!
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 23, 2022
जावेद अख्तर ने भी विराट कोहली को जीत की बधाई देते हुए लिखा, ‘विराट तुमको सात खून माफ, धन्यवाद! जीते रहो!’ एस. एस. राजामौली ने लिखा, ‘किंग कोहली !! प्रशंसा स्वीकार करना !!’ बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने टीम इंडिया की जीत पर अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ऊंचाई’ के नए गाने ‘केटीको’ पर एक अलग अंदाज में मीम शेयर किया है।
लो जी बन गया हमारे गाने #केटीको पर आज की जीत का ज़बरदस्त मीम! एंजोय! 😬🤣😍 #Uunchai @RVCJ_FB pic.twitter.com/z70TDONPCl
— Anupam Kher (@AnupamPKher) October 23, 2022
उन्होंने लिखा, ‘लो जी बन गया हमारे गाने ‘केटीको’ पर आज की जीत का जबरदस्त मीम! एंजोय!’